वार्षिक कार्यक्रम 2009

उत्तर पश्चिम रेलवे

पत्र सं. 46 जी.ओ./हि.अनु नीति/भाग-V।। मंडल कार्यालय, बीकानेर
दिनांक 26-06-09
बीकानेर मंडल पर सर्व संबंधित
विषय:- संघ का राजकीय कार्य राजभाषा हिंदी में करने के लिए वर्ष 2009—2010 के लिए वार्षिक कार्यक्रम ।
---00---
उपरोक्‍त विषयान्‍तर्गत प्राप्‍त राजभाषा प्रयोग से संबंधित गृह मंत्रालय (राजभाषा) के दिशा- निर्देश व वार्षिक कार्यक्रम के लक्ष्‍य सूचना एवं आवश्‍यक कार्रवाई के लिए संलग्‍न है ।
कृपया वर्ष 2009—2010 के वार्षिक कार्यक्रम में दिए गए लक्ष्‍य के अनुसार अपने कार्यालय में हिंदी का प्रयोग सुनिश्‍चित करें ।

राजभाषा अधिकारी
उ.प.रेलवे, बीकानेर
राजभाषा नीति संबंधी प्रमुख निर्देश
1. राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) के अंतर्गत संकल्‍प, सामान्‍य आदेश ,नियम, अधिसूचना, करार, प्रतिवेदन या प्रेस विज्ञप्ति आदि द्विभाषी रूप में ही जारी की जाएं । किसी प्रकार के उल्‍लंघन के लिए हस्‍ताक्षर करने वाले अधिकारी को जिम्‍मेदार ठहराया जाएगा ।
2. विभागीय सेवाओं की भर्ती / पदोन्‍नति परीक्षाओं में प्रश्‍नपत्रों के उत्‍तर हिंदी में भी देने की छुट दी जाए और ऐसे प्रश्‍न-पत्र अंग्रेजी तथा हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराएं जाएं । साक्षात्‍कार में भी हिंदी माध्‍यम की उपलब्धता अनिवार्य रूप से होनी चाहिए । 3.सभी प्रकार की तकनीकी संगोष्ठियों तथा परिचर्चाओं में हिंदी का प्रयोग बढ़ाया जाये । 4. सभी प्रकार के प्रशिक्षण हिंदी माध्‍यम से दिए जाएं। 5. नियम 10(4) के अंतर्गत अधिसूचित कार्यालयों में विनिर्दिष्‍ट विषयों के कार्यों में शत-प्रतिशत हिंदी में किया जाए । 6. सभी विभाग गृह मंत्रालय द्वारा हिंदी के प्रयोग को बढ़ाया देने के लिए चलाई गई विभिन्‍न प्रोत्‍साहन योजनाओं को अपने अधीनस्‍थ कार्यालयों में व्‍यापक रूप से लागू करें। 7. सरकारी काम- काज में राजभाषा हिंदी के कार्यान्‍वयन में हुई प्रगति की समीक्षा कार्यालयों के प्रशासनिक प्रधानों द्वारा ली जाने वाली प्रत्‍येक बैठक में की जाए और इसे कार्यवृत्‍त की स्‍थाई मद के रूप में शामिल किया जाए ।

वर्ष 2009—2010 का वार्षिक कार्यक्रम ।

1. हिंदी में पत्राचार लक्ष्‍य

(अ) " क " क्षेत्र से " क " क्षेत्र को 100%
(आ) " क " क्षेत्र से " ख " क्षेत्र को 100%
(इ) " क " क्षेत्र से " ग " क्षेत्र को 65%

2. हिंदी में प्राप्‍त पत्रों का उत्‍तर 100%
हिंदी में दिया जाना
3. नोटिंग / टिप्‍पण 75%

4. हिंदी टंकक, आशु लिपिक की भर्ती 100%

5. हिंदी में डिक्‍टेशन 20%

6. हिंदी प्रशिक्षण(भाषा, टंकण, आशुलिपि) 100%

7. कंप्‍यूटर सहित सभी प्रकार के इलैक्‍टौनिक उपकरणों की
द्विभाषी रूप में खरीद 100%

8. वेबसाइट शत- प्रतिशत (द्विभाषी)

9. राजभाषा संबंधी बैठकें (क) नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति वर्ष में दो बैठकें (अर्द्ध वार्षिक)
(ख) राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति वर्ष में चार बैठकें (त्रैमासिक)

10. कोड मैनुअल, फार्म, प्रक्रिया साहित्‍य का अनुवाद 100%

11. विभाग के ऐसे अनुभाग जहां सारा कार्य हिंदी में हो न्‍यूनतम20% अनुभाग

इस पेज को साझा करें Share this Page link