Ubuntu Hindi remington inscript keyboard install उबंतु में हिंदी रेमिंगटन इनस्क्रिप्ट फोनेटिक कीबोर्ड कैसे इंस्टाल करें

Unicode mangal Arialuni <==> Kruti Dev Hindi Font Converter
हालांकि 2011 में इसी प्रश्न के उत्तर में यह पेज बनाया था लेकिन प्रश्न पुनः आने पर नए स्क्रीनशॉट के साथ यह उत्तर फिर दिया जा रहा है कि Ubuntu Linux 14 उबंतु में रेमिंगटन इनस्क्रिप्ट फोनेटिक सभी प्रकार के हिंदी कीबोर्ड Ibus m17n के माध्यम से सहजता से इंस्टाल किए जा सकते हैं। Install Ibus and Ibus-m17n from Ubuntu Sources


सबसे पहले Ibus व Ibus m17n को इंस्टाल कर लेना है। चित्र में स्पष्ट देख सकते हैं कि इंस्टाल हो गए हैं।



कंप्यूटर को रिस्टार्ट या लॉगआउट कर लॉगिन करने के बाद सैटिंग में जाकर text entry में हिंदी रेमिंग्टन, इनस्क्रिप्ट फोनेटिक बोलनागरी इत्यादि विकल्प दिखाई देंगे जो अपनी सुविधा से चुने जा सकते हैं। हालांकि Ubuntu 14 में तो Ibus का विकल्प डिफॉल्ट ही आ रहा है लेकिन न आए तो टर्मिनल में जाकर im-config से कर सकते हैं।  रेमिंग्टन लेआउट से qwe, asd. zxc की पंक्ति टाइप की हैं उसका चित्र भी अंत में दे दिया है।




इस पेज को साझा करें Share this Page link