जून 2011

दिनांक 27.06.2011 को आयोजित होने वाली नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति] बीकानेर की माह मार्च, 2011 को समाप्त छः माही के लिए बैठक की कार्यसूची
कार्यसूची की मदें

मद सं. 1. समिति के अध्‍यक्ष महोदय का संबोधन ।
मद सं. 2. पिछली बैठक के कार्यवृत की पुष्टि ।
मद सं. 3. पिछली बैठक में लिए गए निर्णय / सिफ़ारिशों पर की गई कार्रवाई का विवरण।
मद सं. 4 नराकास राजभाषा शील्‍ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाना।
विवरण :-
गत बैठक 29.12.2010 को आयोजित हुई थी। बैठक में अध्‍यक्ष महोदय ने राजभाषा प्रयोग के निर्धारित लक्ष्‍यों की प्राप्ति, धारा 3 (3) के अनुपालन, मूल पत्राचार में हिंदी का शत-प्रतिशत प्रयोग, हिंदी में प्राप्‍त पत्रों का जवाब हिंदी में दिया जाना, कम्‍प्‍यूटरों पर हिंदी एवं यूनीकोड का प्रयोग आदि मदों पर बल दिया था।
मद सं. 5. वार्षिक कार्यक्रम संबंधी मदों की समीक्षा :-
मद सं. 5.1 मूल पत्राचार में हिंदी का प्रयोग ।
मद सं. 5.2 हिंदी में प्राप्‍त पत्रों का उत्‍तर हिंदी में दिया जाना । मद सं. 5.3 हिंदी में टिप्‍पण ।
मद सं. 5.4 हिंदी टंकक / आशुलिपिक की भर्ती ।
मद सं. 5.5 हिंदी में प्रवीणता/कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा हिंदी में कार्य ।
मद सं. 6 राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) के अनुपालन की स्थिति ।
मद सं. 7 संहिता, नियमावली हिंदी-अंग्रेजी में जारी करना।
मद सं. 8 रबर की मोहरों में हिंदी का प्रयोग।
मद सं. 9 प्रशिक्षित टाइपिस्टों / आशुलिपिकों की स्थिति।
मद सं. 10 कम्प्यूटर का द्विभाषीकरण और द्विभाषी कंप्यूटरों पर हिंदी में कार्य/प्रशिक्षण।
मद सं. 10 अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय-

सचिव
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं राजभाषा अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर

इस पेज को साझा करें Share this Page link