अखिल भारतीय कविता / निबंध प्रतियोगिताएं

विषय:- अखिल भारतीय कविता / निबंध प्रतियोगिताएं

राजभाषा के प्रचार प्रसार तथा आंतरिक सर्जक प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने के उद्देश्‍य से गुजरात रिफाइनरी की ओर से निम्‍न विवरणानुसार अखिल भारतीय कविता / निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है :-

प्रतियोगिता का नाम कविता प्रतियोगिता

---------------------------------------------------------------------------------------------------------

विषयवस्‍तु कुछ भी हो सकती है

स्‍वरूप छांदस / अछांदस दोनों तरह की रचनाएं

पात्रता कोई भी कर्मचारी भाग ले सकता है। एक प्रतियोगी से

अधिकतम दो रचनाएं स्‍वीकार्य

पुरस्‍कार प्रथम रू. 3100/-

द्वितीय रू. 2100/-

तृतीय रू. 1100/-

प्रोत्‍साहन (2) रू. 1000/- ( ऱ 500/- का एक)

प्रतियोगिता का नाम कविता प्रतियोगिता

---------------------------------------------------------------------------------------------------------

विषय ऑनर किलिंग (सम्‍मान के लिए हत्‍या) : समस्‍या और

समाधान अथवा दलित साहित्‍य: उद्भव और विकास

शब्‍द संख्‍या – कम से कम 1500 शब्‍द

पात्रता कोई भी कर्मचारी भाग ले सकता है। एक प्रतिभागी किसी भी भी एक विषय पर ही अपनी प्रविष्टि भेज सकता है

अधिकतम दो रचनाएं स्‍वीकार्य

पुरस्‍कार प्रथम रू. 5000/-

द्वितीय रू. 4000/-

तृतीय रू. 3000/-

प्रोत्‍साहन (2) रू. 3000/- (रू.1500/- का एक)

प्रविष्टियां कागज के एक तरफ टाइप करवाकर भेजी जाएं। हस्तलिखित प्रविष्टियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।

लिफ़ाफ़े पर प्रतियोगिता का नाम अवश्य लिखें तथा कविता/निबंध के लिए अलग-अलग लिफ़ाफ़े का उपयोग करें। पुरस्कार नराकास द्वारा अक्टूबर/नवंबर, 2011 में आयोजित राजभाषा सम्मेलन में दिए जाएंगे। विजेताओं को आने –जाने व वडोदरा में ठहरने की व्यवस्था संबंधित विभाग/ संस्थान को ही करनी होगी।

इच्छुक अपनी प्रविष्टियां उचित माध्यम से 1 अगस्त 2011 तक निम्नलिखित पते पर भिजवाएं –

डॉ. माणिक मृगेश, वरि. प्रबंधक (प्रशा व कल्याण)

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि., गुजरात रिफाइनरी, वडोदरा

इस पेज को साझा करें Share this Page link