हिंदी कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम 2011-12

राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय हिंदी के सहयोगी संस्थानों के माध्यम से कंप्यूटर पर हिंदी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रति वर्ष चलाता है। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य अपने कर्मचारियों / अधिकारियों को 5 दिवसीय इन कार्यक्रमों में अपनी सुविधानुसार वर्ष 2011-12 में भेज सकते हैं। राजभाषा विभाग की साइट पर विस्तृत विवरण तथा प्रोफार्मा उपलब्ध है। http://rajbhasha.gov.in/comptrg20112012.pdf इस वर्ष दो प्रकार के कार्यक्रम रखे गए हैं पहला कंप्यूटर पर हिंदी प्रयोग तथा दूसरा कंप्यूटर पर कुशल हिंदी प्रयोग से संबंधित रहेगा जो क्रमशः कंप्यूटर ज्ञान के स्तर पर आधारित रहेंगे। कुशल हिंदी प्रयोग के स्तर उपरांत प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण की भी योजना इस कार्यक्रम में है।

इस पेज को साझा करें Share this Page link