नराकास बैठक दिसंबर 2010

उत्तर पश्चिम रेलवे

पत्र सं. 843ई/नराकास/सं.का. मं.रे.प्रबंधक कार्यालय

दिनांक: 13/12/10 बीकानेर

वरि. मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक, उ.प.रे., बीकानेर, मंडल परिचालन प्रबंधक, उ.प.रे., बीकानेर, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, गजनेर, कार्यपालक इंजीनियर, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, जी.पी.आर.ए. कॉलोनी, सागर रोड, बीकानेर, वरि. मंडल प्रबंधक, भारतीय जीवन बीमा निगम, जीवन प्रकाश, पो.बॉ. नं. 66, जयपुर रोड, बीकानेर, मुख्य कारखाना प्रबंधक, कार्यशाला उ.प.रेलवे, बीकानेर, महाप्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर आंचलिक कार्यालय, आयकर आयुक्त, बीकानेर क्षेत्र, रानी बाजार, बीकानेर

विषय:- नराकास स्‍तर पर आयोजित प्रतियोगिताएं, 2010- पुरस्‍कार वितरण।

महोदय,

नराकास स्‍तर पर माह सितम्‍बर, 10 एवं माह अक्‍तूबर, 10 में क्रमश: हिंदी शब्‍द ज्ञान प्रतियोगिता एवं हिंदी टिप्‍पण एवं आलेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसके विजेता अधिकारियों / कर्मचारियों को नराकास की 29.12.10 को अपराह्न 04:00 बजे आयोज्‍य बैठक में पुरस्‍कृत किया जाएगा। विजेता अधिकारियों / कर्मचारियों की सूची क्रमश: दिनांक 28.10.10 एवं 04.11.10 के समसंख्‍यक पत्र द्वारा प्रेषित की जा चुकी है। फिर भी सुलभ संदर्भ के लिए नीचे दी गई है।

हिंदी शब्द ज्ञान प्रतियोगिता

1 श्री विनय कुमार झा, पूछताछ सह आरक्षण लिपिक/ प्रथम ऱ 1000/-

उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर

2 श्री लक्ष्मण सिंह, पुस्तकाध्यक्ष द्वितीय ऱ 800/-

जवाहर नवोदय विद्यालय, गजनेर

3 श्री महावीर सिंह, पी जी टी तृतीय ऱ 500/-

जवाहर नवोदय विद्यालय, गजनेर

4 श्री धर्म प्रकाश शर्मा, उच्च श्रेणी लिपिक सांत्वना ऱ 250/-

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग

5 श्रीमती संगीता सेठी, प्रशासनिक अधिकारी सांत्वना ऱ 250/-

भारतीय जीवन बीमा निगम

6 सुश्री योगिता पाल, यातायात खलासी सांत्वना ऱ 250/-

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, उ.प.रेलवे, बीकानेर

हिंदी टिप्पण एवं आलेखन प्रतियोगिता

1 श्री मोहम्मद अमीन, कार्यालय अधीक्षक/परिचालन प्रथम ऱ 1000/-

उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर

2 श्री गंगा राम मीणा, स. कार्मिक अधिकारी द्वितीय ऱ 800/-

वर्कशॉप, बीकानेर

3 श्री शकील भियानी, कार्यालय अधीक्षक/ तृतीय ऱ 500/-

वर्कशॉप, बीकानेर

4 श्री जितेंद्र माथुर, प्रबंधक सांत्वना ऱ 250/-

स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर आंचलिक कार्यालय

5 ललित कुमार छाबड़ा, आशुलिपिक सांत्वना ऱ 250/-

आयकर कार्यालय

6 विद्याधर बोयल, स. प्रबंधक सांत्वना ऱ 250/-

स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर आंचलिक कार्यालय

कृपया अपने कार्यालय के विजेता अधिकारी / कर्मचारी को पुरस्‍कार प्राप्‍त करने हेतु यथासमय कार्यमुक्‍त कर 29.12.10 को अपराह्न 03:30 बजे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश देवें।

सचिव नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं

राजभाषा अधिकारी,

उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर

प्रतिलिपि- संबंधित विजेता अधिकारी / कर्मचारी

इस पेज को साझा करें Share this Page link