नगर राजभाषा शील्ड - वर्ष 2014

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक दिनांक 12.06.15 को मंडल कार्यालय उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव सक्सेना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। राजभाषा हिंदी में उत्तम कार्य के लिए वार्षिक नगर राजभाषा शील्ड लघु कार्यालय खादी ग्रामोद्योग संस्थान, बीकानेर व बड़े कार्यालय केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान एवं भारतीय जीवन बीमा निगम को संयुक्त रूप से प्रदान की गई। मंडल रेल प्रबंधक ने इन संस्थानों के कार्यालय प्रमुखों को शील्ड प्रदान करते हुए कहा कि हिंदी को इलेक्ट्रोनिक आधार पर नई संचार सुविधाओं से युक्त कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में राजभाषा विभाग मध्य क्षेत्र भोपाल की सहायक निदेशक श्रीमती साधना त्रिपाठी ने भी केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेते हुए नगर समिति के सदस्य कार्यालयों के प्रतिनिधियों को राजभाषा विभाग द्वारा आरंभ की गई तकनीकी सुविधाओं के विषय में जानकारी दी। उन्होंने सभी सदस्‍यों से यूनीकोड अपनाने की राजभाषा विभाग की नीति तथा लक्ष्य के अनुसार राजभाषा क्रियान्वयन दृढ़ता से करने के अनुदेश दिये। बैठक की कार्रवाई आरंभ करते हुए सचिव नराकास एवं राजभाषा अधिकारी, अनिल शर्मा ने धारा 3 (3) के कागजातों में हिंदी-अंग्रेजी का प्रयोग, मूल पत्राचार में शत-प्रतिशत हिंदी का प्रयोग, हिंदी में प्राप्‍त पत्रों का जवाब हिंदी में दिया जाना, कम्‍प्‍यूटर पर हिंदी-अंग्रेजी द्विभाषी काम करने की सुविधा उपलब्‍ध करवाना तथा कम्‍प्‍यूटर पर यूनिकोड में हिंदी का प्रयोग से संबंधित वार्षिक सूचना विश्लेषण किया। नगर के अन्य सदस्य कार्यालयों को राजभाषा कार्यान्वयन की उत्तम स्थिति होने पर प्रशस्ति – पत्र प्रदान किए गए। इन कार्यालयों में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आकाशवाणी, कर्मचारी राज्य बीमा निगम तथा भारत पेंट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड हैं।

इस पेज को साझा करें Share this Page link