दिसंबर 2012 बैठक

सभी सदस्य कार्यालय

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति,

बीकानेर

विषय:- नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, बीकानेर की बैठक।

---------------

महोदय,

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, बीकानेर की वर्ष 2012 की द्वितीय छमाही बैठक अध्‍यक्ष नराकास एवं मंडल रेल प्रबंधक की अध्‍यक्षता में दिनांक 11.12.12 को अपराह्न 3.30 बजे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोज्य है।

कृपया अपने कार्यालय की 01 अप्रैल, 2012 से 30 सितम्‍बर, 2012 को समाप्‍त छमाही के राजभाषा के प्रयोग - प्रसार से संबंधित आंकड़े निर्धारित प्रपत्र में यथा शीघ्र इस कार्यालय को भिजवाएं ताकि बैठक में राजभाषा प्रगति की उपयुक्‍त समीक्षा की जा सके। प्रपत्र इस कार्यालय के समसंख्‍यक पत्र द्वारा पहले ही भेजा जा चुका है।

इस बैठक में दिनांक 16.10.12 को नराकास के त‍त्‍वावधान में देना बैंक द्वारा प्रायोजित हिंदी वाक् प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी पुरस्‍कृत किया जाएगा। 1. सुश्री योगिता पाल, स. स्टेशन मास्टर, उ.प.रेलवे बीकानेर 2. श्री जीतेंद्र माथुर, एस. बी. बी. जे. आंचलिक कार्यालय, बीकानेर 3. श्री अनिल मोदी, स्टेनो, उ.प.रेलवे बीकानेर 4. श्रीमती राजेश्वरी, वरिष्ठ लिपिक, कार्यशाला, उ.प.रेलवे बीकानेर

उल्‍लेख है कि नराकास बीकानेर द्वारा प्रकाशित वार्षिक हिंदी पत्रिका ‘संवाद’ के अगले एवं पाँचवें अंक का प्रकाशन भी किया जाना है जिसके लिए सहयोग राशि न्‍यूनतम ₹ 1000/- है। जिन सदस्‍य कार्यालयों ने सहयोग राशि नहीं भिजवाई है वे कृपया यथाशीघ्र भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि पत्रिका का निर्बाध प्रकाशन सुनिश्चित किया जा सके। सहयोग राशि विज्ञापन के रूप में भी दी जा सकती है जिसका विवरण पहले ही भेजा जा चुका है।

कृपया पत्रिका में प्रकाशनार्थ आपके कार्यालय के अधिकारियों / कर्मचारियों की रचनाएं यथा निबंध, कहानी, यात्रा वृतांत, कविता आदि एवं राजभाषा के प्रयोग प्रसार से संबंधित कार्यक्रमों के विवरण व उनके फोटो भी भिजवाएं।

(अनिल कुमार शर्मा)

सचिव, नराकास एवं

राजभाषा अधिकारी

उ.प.रे., बीकानेर दूरभाष- 0151-2541443

मोबाइल - 9001197507

इस पेज को साझा करें Share this Page link