इंदिरा गांधी पुरस्कार

पत्र संख्या 843 ई/ नराकास बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय
दिनांक 17-07-09 बीकानेर

सभी सदस्य कार्यालय
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति,
बीकानेर

विषय:- राजभाषा संबंधी विविध पुरस्कार योजनाएं

संदर्भ:- उप सचिव, (राजभाषा) गृह मंत्रालय के दिनांक 20 मई के पत्र सं.
12011/1/2009 राभा(का-2)

उपरोक्त संदर्भित पत्रों द्वारा राजीव गांधी राष्ट्रीय ज्ञान-विज्ञान मौलिक पुस्तक लेखन पुरस्कार योजना वर्ष 2008-09 तथा हिंदी में मौलिक पुस्तक लेखन हेतु वर्ष 2008-09 के लिये इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार की जानकारी देते हुए पुस्तकें पुरस्कार हेतु आमंत्रित की गई हैं। http://rajbhasha.gov.in पर इन योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गई है तथा आवेदन पत्र उपलब्ध हैं। जो कर्मचारी/अधिकारी इन पुरस्कार योजनाओं में अपनी मौलिक पुस्तकें शामिल करवाना चाहते हैं वे आवेदन पत्र डाउनलोड कर अपनी प्रविष्टियां अपने कार्यालय के माध्यम से भेज सकते हैं। इन योजनाओं के संबंध में यदि कोई कर्मचारी/अधिकारी इच्छुक हों तो मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय राजभाषा अनुभाग से संपर्क कर आवश्यक जानकारी व प्रपत्र भी प्राप्त कर सकते हैं। इन योजनाओं में पुस्तकें दिनांक 20 अगस्त 2009 तक राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय के लोकनायक भवन (द्वितीय तल), खान मार्केट, नई दिल्ली कार्यालय पहुंच जानी वांछित हैं।

सचिव
नराकास एवं
राजभाषा अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर

इस पेज को साझा करें Share this Page link