नराकास बैठक

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2009 की प्रथम बैठक दिनांक 23 जून 2009 को मंडल रेल कार्यालय के सभा कक्ष में दोपहर 4.00 बजे आयोजित की जाएगी। कृपया सभी सदस्य कार्यालयों के कार्यालय प्नधान बैठक में समय पर पहुंचने का कष्ट करें और जिन कार्यालयों से मार्च 09 को समाप्त तिमाही के आंकड़े नहीं भेजे गए हैं वे अपने कार्यालय की उक्त रिपोर्ट यथाशीघ्र भिजवाएं ताकि बैठक में राजभाषा प्रगति की समीक्षा की जा सके।

सचिव नराकास एवं राजभाषा अधिकारी

पत्र सं.843ई/न.रा.का.स.,बीकानेर/बैठक मं.रे.प्र. कार्यालय,
दिनांक 04.6.09 उ.प.रे., बीकानेर

1. वरि.मंडल प्रबंधक, भा.जी.बी.नि., जीवन प्रकाश, पो.बॉं.नं.66 जयपुर रोड, बीकानेर
2. आयकर आयुक्त, बीकानेर क्षेत्र, रानी बाजार, बीकानेर
3. निदेशक, केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, श्रीगंगानगर मार्ग पो. बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र बीकानेर
4. निदेशक, राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र, जोड़बीड़, शिवबाड़ी, पो.बैग नं.7, बीकानेर
5. निदेशक, आकाशवाणी, करणी सिंह स्टेच्यू सर्कल, बीकानेर

विषय:- नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति - वर्ष 2008-09 के लिए नगर राजभाषा शील्‍ड ।
महोदय, सहर्ष सूचित किया जाता है कि नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, बीकानेर के स्‍तर पर वर्ष 2008-09 के दौरान राजभाषा में सर्वाधिक प्रशंसनीय कार्य करने के लिए नगर राजभाषा शील्‍ड भारतीय जीवन बीमा निगम को दी जायेगी । इसके अलावा सरकारी कामकाज में सराहनीय कार्य करने के लिए निम्‍न पाँच सदस्‍य कार्यालयों को भी प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए जायेंगे । 1. आयकार कार्यालय 2. केन्‍द्रीय शुष्‍क बागवानी संस्‍थान 3. राष्‍ट्रीय उष्‍ट्र अनुसंधान केन्‍द्र 4. आकाशवाणी 5. मंडल रेल कार्यालय ये शील्‍ड व प्रशस्ति-पत्र दिनांक 23.06.09 को 16.00 बजे मंडल रेल कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित होने वाली नगर राजभाषा कार्यान्‍यवन समिति की बैठक में अध्‍यक्ष,नराकास एवं मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा प्रदान किये जायेंगे । कृपया कार्यालय प्रधान नगर राजभाषा शील्‍ड एवं प्रशस्ति -पत्र ग्रहण करने के लिए पधारें ।
इसे सक्षम प्राधिकारी का अनुमोदन प्राप्‍त है ।

(राम सुशील सिंह)
सचिव, न. रा. का. स. एवं
राजभाषा अधिकारी
उ. प. रेलवे, बीकानेर
दूरभाष- 2541443

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन शील्‍ड के मूल्‍यांकन हेतु प्रपत्र
कार्यालय/कम्‍पनी/निगम का नाम

क्र.सं.
1.
क) कर्मचारियों व अधिकारियों की संख्‍या (चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को छोडकर) अधिकारी कर्मचारी
1. कुल संख्‍या 2. हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान रखने वालों की संख्‍या 3.न्‍यूनतम 25 प्रतिशत हिंदी में काम करने वालों की संख्‍या
4. जिन्‍हें कार्यसाधक ज्ञान प्राप्‍त नहीं है उनकी संख्‍या
(ख्‍ा)हिंदी प्रोत्‍साहन हेतु आयोजित गतिविधियां(पुरस्‍कार योजनाएं)
ग) कार्यालय में टाइपराइटरों/ कम्‍प्‍यूटरों की स्थिति-
1.कुल टाइपराइटरों/कम्‍प्‍यूटरों की संख्‍या
2. देवनागरी टाइपराइटरों/ कम्‍प्‍यूटरों की संख्‍या
2. हिंदी में प्राप्‍त पत्रों का जवाब
1. कुल प्राप्‍त पत्र
2. कितनों के उत्‍तर हिंदी में दिए गए
3. कितनों के उत्‍तर अंग्रेजी में दिए गए
3. 'क' व 'ख' क्षेत्र की राज्‍य सरकारों / इन क्षेत्रों में स्थि‍त केंद्र सरकार के कार्यालयों और 'क' क्षेत्र के गैर सरकारी व्‍यक्तियों को भेजे गए पत्रों की सं. हिंदी में अंग्रेजी में कुल सं.

4. धारा 3(3) के अंतर्गत आनेवाले सामान्‍य आदेश, परिपत्र निविदा, सूचनाएं आदि की स्थिति (संख्‍या) हिंदी या द्विभाषी अंग्रेजी में कुल संख्‍या

5. नियम 11 (कोड/मैनुअल/लेखन सामग्री आदि) का अनुपालन
6. वर्ष के दौरान चलाई गई हिंदी कार्यशालाओं की संख्‍या
7. अन्‍य विशेष प्रयत्‍न(पत्रिका/हिंदी सप्‍ताह आदि)
8. उक्‍त अवधि में नराकास की कितनी बैठकों में भाग लिया
9. नियम 8(4) के अंतर्गत कर्मचारियों/अधिकारियों को हिंदी में काम करने के लिए पाबंद किया(टिक करें) हां ना
10 प्रतिदिन के कार्यों में रजिस्‍टरों एवं फाइलों में की गई हिंदी प्रविष्टियों एवं टिप्‍पणियों का प्रतिशत

इस पेज को साझा करें Share this Page link